loading...

फारूख अब्दुल्ला की किस्मत पर फैसला, श्रीनगर सीट के लिए मतगणना आज

Image result for फारूक अब्दुल्ला

सेंट्रल कश्मीर के तीन जिलों श्रीनगर, बड़गाम और गांदरबल के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फैले इस संसदीय क्षेत्र में मात्र 7.13 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


श्रीनगर। श्रीनगर संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के तहत मतदान की गिनती शनिवार को शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में होगी। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि विस्थापितों के मतों की गणना उसी वक्त जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में की जाएगी।
मतदान का नतीजा ही रियासत की सियासत में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य का ही नहीं सात अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा। फारूक ने साल 2014 में भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें अपने सियासी करियर में पहली बार पीडीपी के उम्मीदवार तारिक हमीद करा से हार का मुंह देखना पड़ा था। तारिक करा ने 157923 और फारूक अब्दुल्ला ने 115643 वोट हासिल किए थे।
उल्लेखनीय है श्रीनगर संसदीय सीट सितंबर 2016 में तत्कालीन सांसद तारिक हमीद करा के इस्तीफे से खाली हुई थी। इसका उपचुनाव गत नौ अप्रैल को हुआ था, लेकिन बड़गाम में उस समय हुई व्यापक हिंसा का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को 38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया।
सेंट्रल कश्मीर के तीन जिलों श्रीनगर, बड़गाम और गांदरबल के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फैले इस संसदीय क्षेत्र में मात्र 7.13 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक लाख से भी कम मतदाताओं ने इस बार वोट डाला है। 
मतगणना में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए संबंधित प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियों को शुक्रवार को ही अंतिम रूप दे दिया। डल झील के किनारे स्थित एसकेआइसीसी परिसर के भीतर ही नहीं बाहर भी सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे और सिर्फ चिन्हित लोगों या फिर उन्हें जिन्हें संबंधित राजनीतिक दलों या राज्य प्रशासन ने अधिकृत किया होगा, मतगणना कक्ष तक जाने की इजाजत होगी।
मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। श्रीनगर संसदीय सीट के पीठासीन अधिकारी डॉ. फारूक अहमद लोन ने कहा कि मतगणना के लिए चुने गए अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। नतीजे का रुझान नौ बजे से मिलना शुरू हो जाएगा।
कौन-कौन आजमा रहा है भाग्य 
नेशनल कांफ्रेंस के डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी के नजीर अहमद खान, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के चेतन शर्मा, राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेक्युलर के सज्जाद रेशी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के बिक्रम सिंह के अलावा तीन निर्दलीय फारूक अहमद डार, गुलाम हसन डार व मेहराज रशीद मलिक इस संसदीय उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: