loading...

ब्रेकिंग : योगी का राज अब आया सबके सामने जानिए...

Related image

यूपी का सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यभार संभाल लिया. उसके बाद सीएम योगी ने दो हफ़्तों में ही यूपी के लोगों के लिए इतना कुछ कर दिया. जो कोई भी यूपी का सीएम नहीं कर पाया. योगी के सीएम बनने के बाद यूपी की जनता बहुत खुश है. लेकिन अब खुद योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा खुलासा कर दिया हैं जिसे सुनकर सबलोग हैरान हो जाएंगें.

सीएम योगी ने खुद इस बात का खुलासा किया की वो सीएम नहीं बल्कि कुछ और ही करना चाहते थे. जिसकी उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन एन मौके पर एक फोन ने उनका पूरा प्लेन ही बदलकर रख दिया. लेकिन अब उनको बस पूरी शिद्दत से यूपी की कमान संभालकर अच्छे से काम करना हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद वो बहुत थक गए थे. इस बीच ही उनको पता चला कि सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका जाने वाला है. और उस ही लिस्ट में योगी अपना नाम लिखाने दिल्ली चले गए. जब योगी दिल्ली से गोरखपुर लौटे तभी अचानक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया और उन्होंने कहा की आपको यूपी जाना हैं. योगी ने कहां मैं यूपी में ही हूं तो अमित शाह ने कहा आपको यूपी संभालना है.

योगी ने आगे बताया  उसके बाद मुझे दिल्ली बुला लिया गया जब मैं दिल्ली गया तो मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई. ये थी योगी आदित्यनाथ की कहानी वो जाना तो चाहते थे अमेरिका लेकिन पहुंच गए यूपी.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: