लखनऊ(14 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक मदरसे ने पीएम मोदी को खत लिखकर गौहत्या पर बैन लगाने की मांग की है। मदरसे ने ना केवल गौहत्या बल्कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की भी मांग की है।
- मदरसे ने पोस्टकार्ड कैंपेन चलाकर अपील की है कि किसी भी दूध देने वाले पशु की हत्या पर बैन लगना चाहिए। यह कैंपेन अलीजान जमीयत उल मुसलमान एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मदरसे की तरफ से चलाया जा रहा है।
- मदरसे के मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर पोस्टकार्ड कैंपेन चलाने के पीछे हमारा मकसद दूधरू पशुओं की हत्या को रोकना है। अगर इस तरह दुधारू पशुओं की हत्या होती रही तो हमारी आने वाली पढ़ियों को पीने के लिए दूध नहीं मिलेगा। हमें गाय और भैंस सिर्फ किताबों में ही दिखाई देंगी।
- करीब 6 साल से पोस्टकार्ड के जरिए कैंपेन चलाने वाले इस मदरसे के सदस्यों ने पीएम के सामने तीन मांग रखी हैं। मीट एक्पोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध, गोहत्या करने वाले बूचड़खानों पर प्रतिबंध और इस मामले को लेकर कानून बनाया जाए।
- मदरसे के कुछ सदस्यों ने बीते दिनों आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से भी मुलाकात कर अपनी मांग उनके सामने रखी थी।
0 comments: