
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अबतक मिली ख़बर के अनुसार दोईकल्लू रेलवे स्टेशन पर 30 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला कर दिया है। नक्सली दो धमाके कर के घटनास्थल से फरार हो गए। विस्फोट की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने इस दौरान घटनास्थल से दो वॉकी-टाकी सैट भी बरामद किये हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज़ उन्हे काफी दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। धमाके में कितने लोगों की मौत हुई है यह अभी तक पता नहीं लगा है।
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति मिश्रा ने कहा कि, “सशस्त्र माओवादियों ने रात करीब डेढ बजे स्टेशन पर धावा बोला और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद माओवादियों ने यहां दो विस्फोट किये। पहला विस्फोट स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में हुआ जबकि दूसरा विस्फोट स्टेशन पर खड़ी माल वाहन के इंजन के नीचे किया गया।” हम यहाँ आपको बता दें कि मोदी 15 अप्रैल को ओडिशा में होने वाले भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने वेदांत कंपनी और राज्य के हित के खिलाफ कार्यरत अन्य कंपनियों का भी विरोध किया है।
इस धमाके से पहले भी नक्सलियों ने पीएम मोदी के इस दौरे का स्थानीय भाषा में पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज किया था। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 30 से अधिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है|
इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर से कनाडाई नागरिक लापता हो गया था। सोमवार को लापता हुए कनाडाई नागरिक को गुरुवार को नक्सलियों ने सुरक्षित रिहा कर दिया था। छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों ही नक्सल प्रभावित राज्य हैं।
देखिये वीडियो:
FollowPM @narendramodi के ओडिशा दौरे से पहले हुआ बड़ा नक्सली हमला #ATVideo
अन्य वीडियो के लिए क्लिक करें bit.ly/at_videos
0 comments: