loading...

खास खबर :अब सेना को मिलेगी ऐसी रायफल जो लो-फ्लाइंग हेलिकॉप्टर और बंकर्स को भी कर देती तबाह...

Image result for लाइटवेट राइफल्स खरीदने
नई दिल्ली  : अार्मी ने 1500 एंटी मटेरियल लाइटवेट राइफल्स खरीदने की प्रॉसेस शुरू कर दी है। ये डील लंबे समय से रुकी हुई थी। ये राइफल्स टैंक्स, लो-फ्लाइंग हेलिकॉप्टर और बंकर्स को तबाह कर सकती हैं। राइफल खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन भेज दी गयी है।

इन राइफल्स की रेंज 1.8 किलोमीटर होगी और इनका वजन 15 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होगा।12.7एमएम/0.50 कैलिबर वाली इन राइफल्स में आर्मर पियर्सिंग एक्सप्लोसिव इन्सेंडेअरी, हाई आर्मर पियर्सिंग इन्सेंडेअरी, ट्रेसर, लाइट आर्मर पेनेट्रेटर जैसे एम्युनिशन रहेंगे। इन राइफल्स के जरिए सेना की मजबूती बढ़ाई जाएगी। साथ ही इनसे खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशंस के दौरान काफी मदद मिलेगी। मौजूदा वक्त में आर्मी में ऐसे साउथ अफ्रीकन हथियार यूज किए जा रहे हैं, लेकिन ये हल्के नहीं हैं। इसलिए लाइटवेट राइफल्स की खरीद की जाएगी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: