loading...

राशिफल : 19मई :जानिए तुला राशी वालो के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन...


तुला दैनिक राशिफल

Daily
आप पिछले कुछ समय से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन आज आप पर सबका ध्यान आएगा ǀ लाइमलाइट आप पर रहेगी और आप आसानी से इस अवसर का लाभ उठाकर खुद को साबित कर पायेंगे ǀ यह किसी नए दोस्त के मिलने,पुराने के सामने आने या कार्यस्थल की किसी स्थिति से सम्बंधित भी हो सकता है ǀ

तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

Health & Wellness
आज आपको अपने खाने के बारे में अतिरिक्त सावधानी रखनी है ǀ अपच और पेट की तकलीफ तो सामान्यत हो ही सकती हैं ,कईयों को इससे गंभीर तकलीफ भी हो सकती है ǀ तले-भुने खाने ,जंक फूड और मीठे स्नैक्स से दूरी ही बनाये रखना ठीक होगा ǀ अगर सही सावधानी नही रखी तो लम्बे समय से बीमारी से परेशान व्यक्तियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है ǀ व्यायाम हल्का करें या आराम करें ǀ

तुला प्यार और संबंध राशिफल

Love & Relationship
आज अपने अपने संबंधों में अधिक तर्क और सवाल जवाबों से काम लेंगे | किसी अच्छे आदमी के साथ इस तरह का औपचारिक व्यवहार उसे नाखुश कर सकता है जिससे दिन असफलता में बदल जाएगा जबकि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता था | अपनी और अपने पार्टनर की सेंसुअलिटी को नए सिरे से तलाश करें |

तुला कैरियर और धन राशिफल

Career & Money
अप्रत्याशित धन की प्राप्ति के आज योग बन रहे है । आपको ऐसे धन की प्राप्ति हो सकती है जिसके बारे में आपने सोचना छोड़ दिया था । आज आप अपने निष्क्रिय निवेश के ऊपर भी ध्यान दे क्योकि वहा से भी आपको शुभ सन्देश मिल सकता है। अगर किसी ने आपसे उधार लिया है और जिसे आप लगभग भूल चुके है वहा से भी धन प्राप्ति का शुभ सन्देश मिल सकता है ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: