loading...

बड़ी खबर :मौलाना के बिगड़े बोल, संघ-बीजेपी के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द

Image result for मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकती
कोलकाता(10 मई): टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकती ने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद हो सकता है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बीजेपी वालों को मार कर भगा देने की बात कही। वह तीन तलाक से लेकर लाल बत्ती तक, सब पर बेधड़क बोलते रहे।
@ उन्होंने कहा, 'मुझे बीजेपी और सीपीआई-एम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी से कोई यहां आया तो साफ कह रहे हैं उसे मार-मार कर भूसा उड़ा देंगे। '

@ रहमान बरकती ने अपने बिगड़े बोलों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने मस्जिद के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को किन्नर कहा।
@ उन्होंने कहा कि वो लाल बत्ती लगाकर घूमेंगे, क्योंकि ब्रिटिश सरकार की ओर उन्हें इसकी परमीशन मिली हुई थी और वे इसे किसी कीमत पर नहीं हटाएंगे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: