कुछ ऐसे नेचुरल पदार्थों के सेवन से भी पथरी का इलाज किया जा सकता है। किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इसमें किसी तरह की खराबी से पूरे शरीर का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है। किडनी की पथरी किडनी से जुड़ी सबसे मुख्य समस्या है
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
किडनी की पथरी का साइज़ बालू के कण से लेकर एक छोटे कंकड़ के जैसा भी हो सकता है जो आपके मूत्र नली के मार्ग से बाहर निकलता है। इस पथरी का साइज़ जितना बड़ा होगा मरीज की मुश्किलें भी उतनी बढती जायेंगी और इलाज में भी उतनी ही ज्यादा कठिनाई होगी।
लेकिन कुछ घरेलू उपायों जेसे निम्न चीजो से बनी चाय के सेवन से भी आप किडनी की पथरी का इलाज कर सकते है -
अदरक और हल्दी की बनी चाय के प्रयोग द्वारा :
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
अदरक और हल्दी से चाय बनाने की विधि :
अदरक और हल्दी दोनों ही किडनी में होने वाली सूजन को कम करते हैं और किडनी स्टोन को नष्ट करने में मदद करते हैं। इस चाय के और भी कई फायद हैं जैसे कि इसके नियमित सेवन से कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से आपका बचाव होता है और आपकी सोचने समझने की क्षमता और बेहतर होती है।आवश्यक सामग्री :1-2.5 इंच लम्बा अदरक, एक चम्मच हल्दी, आधा लीटर पानी, एक चम्मच आर्गेनिक शहद !
एक बर्तन में पानी गर्म करें और ये जब उबलने लगे तो उसमें अदरक और हल्दी पाउडर डालें। इस मिश्रण को 10-15 मिनट तक उबालें जिससे अदरक और हल्दी का सारा अर्क पानी में मिल जाए। अब आंच बंद करके इस मिश्रण को छननी से एक कप में छान लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिला लें जिससे इसका स्वाद कड़वा न लगे। इस चाय को रोजाना खाली पेट पियें।
इन बातो का रखे ध्यान :
जो लोग लीवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं वे इस ड्रिंक का सेवन न करें! ये ड्रिंक अल्सर, गैस्ट्राइटिस या इरीटेबल बोवेल सिंड्रोम के मरीजों पर उल्टा असर कर सकती है इसलिए वे लोग भी इसका सेवन न करें। अगर इस समय आप कोई फार्मकलाजिकल ट्रीटमेंट करवा रहे हैं तो इस चाय को पीने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। यह सच है कि इस ड्रिंक को पीने से किडनी स्टोन से राहत मिलती है लेकिन फिर भी अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो साथ में डॉक्टर से चेकअप ज़रूर करवाते रहें।हल्दी और अदरक केसे है लाभदायक :
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और डीटॉक्सीफाइंग यौगिकों की मात्रा काफी ज्यादा होती है साथ ही इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र भी बेहतर होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और डायूरेटिक गुण होते हैं जिस वजह से इसके सेवन से आपको बार बार पेशाब लगती है। इस प्रक्रिया में कोई दर्द भी नहीं होता है।
हल्दी खून को साफ़ करने में अहम रोल निभाती है जिससे किडनी का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। इसमें मौजूद कर्कुमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट आपको कई अन्य तरह की बीमारियों से बचान में मदद करता है। सालों पहले से किडनी को प्यूरीफाई करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल होता रहा है। इसके नियमित सेवन से ये किडनी में होने वाली सूजन को कम करती है और टॉक्सीन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। इसके अलावा हल्दी यूरिनरी ट्रैक्ट को भी सुरक्षा प्रदान करती है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: