
मुस्लिम पर्सनल बोर्ड और केंद्र सरकार के बीच ट्रिपल तलाक को लेकर विवाद चला रहा है! देश में भी ट्रिपल तलाक पर बहस जारी है! इस बीच एक मुस्लिम महिला को सऊदी अरब में रह रहे उसके पति ने फ़ोन पर ही तलाक दे कर, इस मामले को और गर्म कर दिया है! तलाक का कारण है, पीड़ित महिला का एक बेटी को जन्म देना!
मुज्ज़फरनगर के गाँव में रहने वाली आसमां पर ये कहर टूटा है! आसमां का निकाह सहारनपुर के गाँव मझेड़ी में रहने वाले शाहनवाज़ से हुआ था!
आसमां के पिता ने अपनी लड़की का निकाह बड़े धूमधाम से कराया, लेकिन ये खुश ज्यादा देर न रही और शादी के कुछ दिन बाद ही आसमां पर ज़ुल्म ढाने लगे! जुल्म की इंतहा तो तब हुई जब आसमां को बोलने का कोई मौका दिए बिना, शाहनवाज़ ने सीधा फोन पर उसे तलाक दे दिया!
आसमां के पिता ताहिर का कहना है कि शहनवाज़ के परिवार वाले उसकी बेटी से दहेज़ मांगते थे और उसकी बेटी को बहुत मारते भी थे! तलाक का एक कारण दहेज भी बताई जा रही है! आसमां के परिवार वाले चाहते हैं कि शाहनवाज को इसकी सजा मिले!
तलाक के बाद आसमां की जिंदगी बिखर गई है, उसकी एक छोटी बेटी है और अब ऐसे हालत में वो कैसे जीयेगी! उसका परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है!
ट्रिपल तलाक के इस तरह के गंभीर और अनैतिक मामले सामने मौजूद हैं, और मुस्लिम पर्सनल बोर्ड मजहब और शरिया की दुहाई देता है! इससे इनकी नासमझी का साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है!
जब सरकार ने इस कुरीति को खत्म करने समर्थन दिया तो फिर इन्हें बहुत दिक्कत होती है! कितनी ही महिलाओं का घर इस तरह ट्रिपल तलाक की वजह से उजड़ गया, ये इनको दिखाई नहीं देता!
 
 Like Our Facebook Fan Page
Like Our Facebook Fan Page Subscribe For Free Email Updates
Subscribe For Free Email Updates
 
 
0 comments: