भारत पाक सीमा पर पिछले चार दिनों से शांति है और वादियों में पिछले दो दिनो से रौनक लौट चुकी है . पिछले चार दिन से सीमा पर शोर सुनाई दे रहा है लेकिन यह शोर गोलियों की आवाजों का नहीं है और ना ही कश्मीर में पत्थरबाजी का है. यह शोर लोगों की चहलपहल का है . जो अब कश्मीर में खुलकर घूम रहे है . अब कश्मीर के लोगों के सर पर डर का साया नहीं है . सीमा पर गोलीबारी थम सी गयी है और कश्मीर में पत्थरबाजी भी रुक चुकी है . रविवार को वादी में अवकाश होने के बावजूद काफी रौनक नजर आई . वादी के बाजारों में लोगों की अच्छी ख़ासी भीड़ नजर आई .
#
आपको बता दे कि पिछले चार दिनों से सीमा पर कोई हमला नहीं हुआ है . पाकिस्तान डर के मारे संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं कर रहा है . इससे लोगों को राहत की सांस मिली है . घाटी पर अब हालात सामान्य होने लगे है इसका कारण सिर्फ और सिर्फ मोदी जी का फैसला है. नोटबंदी और भारतीय सेना के द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के कारण आज कश्मीर में बच्चों की खिलखिलाहट गूंज उठी है . रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर का कहना है कि नोटबंदी से आतंकियों का पैसा रद्दी बन गया है जिसके कारण आतंकियों की फंडिंग रुक गयी है . और कश्मीर में ख़ुशी का माहौल बन गया है . कश्मीर के लोग इस दिन का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे और वो दिन अब आ ही गया . कश्मीर वासियों के लिए अच्छे दिन आ गए है .
#
0 comments: