loading...

आखिर क्यों? ये महिला कई साल तक बनी रही 'घोड़ी', जानिए वजह

13 साल तक घास खाना, घोड़ी की तरह चलना, लगाम पहना, घास खाना यह सब शौंक स्कॉटलैंड की कैट हावर्ड के है। महज छह साल की उम्र में उसे लगने लगा था कि उसमें एक घोड़ी की आत्मा है। फिर उसने 32 प्रकार की घोड़ियों का अध्ययन किया और उनके जीवन की तरह जीती रही।

कैट हावर्ड नाम की महिला चिप्पेहान में रहती है। कैट ने स्कॉटलैंड के खेतों में आज़ाद घूमते हुए अपना बचपन बिताया है। उसे इंसानों की तरह नहीं, घोड़ों की तरह चलना पसंद था। वो घोड़ों की तरह ही चरने की भी कोशिश करती थी, कई बार उसने घास खायी है. उसकी बहन सारस भी इस सब में उसका साथ देती थी।'
कैट ने नहीं की अभी शादी, एक्टर है पिता

कैट सिंगल है और उसके कोई बच्चे भी नहीं हैं। वो बताती है कि जब वो 13 साल की थी, तब उनके स्वर्गीय पिता कोनरड फिल्पस को, जो एक टीवी एक्टर थे, उसकी हरकतों का पता चला। उन्होंने उसे समझाया कि अब वो बड़ी हो रही है, इसलिए उसे इस तरह बर्ताव करना छोड़ देना चाहिए।

इसके बाद से उसे समझ आ गया कि बचपन अब ख़त्म हो गया है और उसे आम लड़कियों की तरह बर्ताव करना होगा। वो अब घोड़े की ज़िन्दगी नहीं जी सकती है। उसने घोड़ी की तरह बर्ताव करना तो छोड़ दिया, पर घोड़ों से उसका लगाव कम नहीं हुआ।



loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: