loading...

बिग ब्रेकिंग : नोटबंदी के कारण बिकने से बच गयी लड़की बोली थैंक्यू मोदी जी !!

एक बेहद सकारात्मक और अच्छी ख़बर आ रही है जिसको पढ़कर हर किसी को लगेगा कि ऐसे तो नोट बंदी अपराधों में भी बड़ी कम ले आएगी और ये सच भी है। आपको पता ही है कि आज नोटबंदी का सोलहवां दिन है और नोटबंदी के काफ़ी कुछ सकारात्मक परिणाम आने भी लगे हैं । अभी पिछले दिनों की घटना थी कि उत्तर प्रदेश में एकमस्सोम बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने केवल इसलिए छोड़ दिया कि नोट बंद हो गये थे और अब राजस्थान के एक क्षेत्र की युवती नोटबंदी के कारण बच गयी वरना वहशी दरिंदों ने तो उसको बेचने की पूरी तैयारी भी कर ली थी ।
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी और स्थानीय मीडिया के अनुसार राजस्थान के अलवर में एक बीस साल की युवती को उसके अपने मामा और सगा भाई पैसों के लालच में बेच देना चाहते थे और तो और बीस लाख  इन दरिंदों की ख़रीद्दार से बात भी हो चुकी थी।  ये तो भला हो नोट बंदी का और मोदी जी का कि जैसे ही नोट बंद हुए लड़की के मामा और भाई उस ख़रीददार से नक़द की बजाय बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफ़र कर देने की माँग करने लगे जब समय पर पैसे देने की बात नहीं बनी तो दोनो पक्षों में कुछ झगड़ा हुआ और बहस भी हुई । इसी मौक़े का फ़ायदा उठाकर  लड़की उन दरिंदों के चंगुल से भाग पाने में सफल हो गयी।
बस वहाँ से निकलने की देर थी कि लड़की सीधे पुलिस के पास पहुँची जिसने ये मामला महिला थाने को सौंप दिया। बात करने पर युवती ने सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा करते हुए ये बताया कि मेरे पिता और भाई लंबे समय से जवान लड़कियों की खरीद-फरोख्त का नीच धंधा करते हैं ।
इसी सिलसिले में लगभग छः महीने पहले उसके सगे मामा का लड़का वहाँ रहने आया था जिसके बाद उसके घरवालों ने उसका भी सौदा कर दिया। बीस लाख रुपए का लालच देखकर लड़की के पिता और भाई भी राज़ी हो गये।  मुश्किल से अपनी इज़्ज़त बचा पायी लड़की अब अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है ।उसने PM मोदी के फ़ैसले का समर्थन करते हुए उन्हें बोला – थैंक्यू मोदी जी आपने मेरी इज़्ज़त और ज़िंदगी दोनो बचा दी ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: