एक ख़बर के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के एक 800 साल पुराने मंदिर में इतना ख़ज़ाना मिला है जितने के 500 और 1000 रुपए के पूरे देश में कुल नोट थे । ये ख़ज़ाना किसी भारतीय राजा का रहा होगा और ये भारतीय राजा ने मुसलमानों से छिपाने के लिए मंदिर की दीवारों में छुपा दिया होगा ।
क्यूँकि उस समय देश में काफ़ी हिस्सों पर मुस्लिम आक्रांताओं का राज था और वे हर हिंदू मंदिर को लूट लेते थे । ध्यान रहे भारत एक ऐसा देश है जिसमें इतना धन छुपा हुआ है कि आज भी सारी दुनिया को ख़रीदने की ताक़त रखता है । यूँ ही हम हज़ारों साल तक विश्व गुरु नहीं रहे थे , यूँ ही भारत वर्ष को सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 15 मज़दूर जो वहाँ खुदाई कर रहे थे वो ये ख़ज़ाना आपस में बाँटने लगे किंतु उनमे झगड़ा हो गया और मौक़े पर पुलिस पहुँच गयी । पुलिस ने आकर इस ख़ज़ाने का अनुमान लगाया तो ये पाया गया है कि ये 15 लाख करोड़ के लगभग हो सकता है । देखें सनसनीख़ेज़ विडीओ जिसको देखकर आपके होश उस जाएँगे ।
क्रेडिट – ( YOU TUBE )
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: