
जैसा की आप सभी इस बात से भलीभांति परिचित है कि नए साल में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है इन चुनावो को लेकर सभी नेताओ के साथ-साथ जनता भी बेसब्री से इंतज़ार कर रही है कि यूपी में इस बार कौन सी सरकार आएगी .
इसके साथ ही इन विधानसभा चुनावो को लेकर समाजवादी पार्टी भी अपना रुतबा जमाने के लिए हर तरह के दांव पेच लगा रही है फिलहाल मोदी जी के नोटबंदी के फैसले के बाद मुलायम सिंह की कुर्सी साफ़ हिलती नज़र आ रही है और ऐसे में अगर मुलायम सिंह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का प्रस्ताव रखा तो निश्चय ही समाजवादी के हाथो से उनकी सत्ता जा सकती है .
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने यूपी में जितने भी कांड किए है जिसमे सबसे ज्यादा अन्याय यूपी में हिन्दुओ के साथ किया गया है और इसमें देश विरोधियो ने भी समाजवादी पार्टी को खूब समर्थन दिया है लगता है अब उनकी सजा भुगतने का समय नजदीक आ रहा है .
फिलहाल आप इतना जान लीजिये समाजवादी पार्टी की पोल अब उनके ही नेता मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव ने करते हुए मीडिया में बताया है ” समाजवादी पार्टी ने आजतक केवल आतंकियों , गलत काम करने वालो और राष्ट्र-विरोधियो का साथ दिया है “. और अगर अब भी हमारी बात पे विश्वास न हो तो देख लीजिये लाइव वीडियो :-
0 comments: