
नया नोट आने के बाद से ही लोग अलग अलग कई एक्सपीरिमेंट कर रहे है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया में नए 2000 के नोट का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। इस वीडियों में नए नोट के द्वारा बल्ब को जलाकर दिखाया गया है। और तो और इस विडीओ में यह भी दावा किया गया है दो हजार के नोट में लगे के सिक्युरिटी थ्रेड (नोट में लगी ग्रीन पट्टी पर) में काफ़ी एनर्जी स्टोर भी की जा सकती है।
ये भी कहा जा रहा है कि नोट का चार्ज करने के लिए आप 30 सेकेंड तक धूप में रखते है उसके बाद इसे कमरे में लाया जाता है जहाँ कमरे में एक बल्ब रखा हुआ होता है, जैसे ही उस बल्ब के तार को नए नोट से जोड़ा जाता है तो तो एकदम से बल्ब में लाइट जलने लगती है। बल्ब में काफी देर तक लाइट जली हुई दिख रही है।
अब जनिये असली सच क्या है
0 comments: