एक मूठभेड की ख़बर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से आ रही है। बता दें कि आज शनिवार दोपहर के समय आतंकवादियों ने हिमाक़त करते हुए फिर एक बार आर्मी के काफिले पर हमला बोल दिया। ग़ौरतलब है कि आतंकियों की सेना के काफिले की बस पर फायरिंग पंपोर में हुई । उस वक्त सेना का ये काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से गुजर रहा था।दुखद ख़बर ये है कि इस हमले में हमारे 3 बहादुर जवान शहीद हो गए और 2 जख्मी भी हो गए ।
मीडिया की ख़बरों के अनुसार आतंकियों ने बस ड्राइवर को निशाना बनाकर बस रोकने की कोशिश की थी लेकिन बड़ी बहादुरी दिखाते हुए जख्मी हालत में भी ड्राइवर बस को निकाल ले गया।अगर ड्राइवर ऐसा ना कर पता तो इस आतंकी हमले में ज़्यादा नुक़सान हो सकता था । अचानक किए गए इस हमले में आतंकी भाग गए क्यूँकि जब तक सेना संभल पाती वो भीड़ का फ़ायदा लेकर भाग गए ।
हालाँकि सेना ने जवाबी करवाई की पर वहाँ बहुत भीड़ थी तो सेना ज़्यादा कुछ नहीं कर पायी लेकिन आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सर्च ओपरेशन चला दिया गया है और उनके जल्दी पकड़ में आने की उम्मीद है । ध्यान रहे कि कि कुछ ही दिनों पहले सीआरपीएफ की बस पर इसी इलाके में सीआरपीएफ की बस पर हमला किया गया था ।
आतंकियों के भागने में सेना की कमज़ोरी नहीं बल्कि सेना की सहृदयता रही सेना ने आम लोगों को ध्यान किया और इस वजह से ज़्यादा फ़ायरिंग नहीं की जिसके चलते ख़ूँख़ार आतंकी भाग जाने में कामयाब रहे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: