
शेखों ने हमेशा से दुनिया को हैरत में डाला है। कोई सोने का टॉइलेट बनाता है तो कोई प्लैटिनम गाड़ी खरीदता है... देखिए, शेखों के ऐसे ही कुछ अजब-गजब शौक...
1. जब गोल्डन मर्सिडीज की बात हो तो दिमाग में अपने आप ख्याल शेखों का ही आता है। एक अरब शेख ने ये मर्सिडीज खरीदी थी।

2. वाइट गोल्ड मर्सिडीज से लेकर बिजनेसमैन अल वलीद बिन तलाल की हीरों से सजी मर्सिडीज, गोल्डन फेरारी भी शेखों के दिलचस्प शौक में शामिल हैं।

3. एक शेख का दिल गायिका पर आया तो उसने उसे पैसों से ही लाद दिया...

4. एक बैले डांसर को नोटों से नहलाने का सऊदी शेख का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया है।

5. शेखों के दिलचस्प शौक की जब जब बात होती है ब्रूनेई के प्रिंस सबसे आगे नजर आते हैं। उनके पास लगभग 300 कारें हैं जिनमें रॉल्स रॉयस और फरारी जैसी कीमती गाड़ियां शामिल हैं।

6. ब्रूनेई के प्रिंस जेफरी ने प्लेबॉय क्लब का लंदन एडिशन 34 मिलियन डॉलर में खरीदा जो कि इसकी चौगुनी कीमत है। ब्रुनेई के प्रिंस के बालों की कटिंग की कीमत ही 14 लाख रुपए के बराबर है।

7. किंग अब्दुल्ला ने निजी इस्तेमाल के लिए बॉटनिकल गार्डन बना डाला। प्रिंस अलवालीद ने दूसरी तरफ नकली जानवरों से सजा प्रांगण तैयार कराया। सचमुच 'शौक अजीब चीज है...

'
8. डेली बीस्ट की खबर के मुताबिक सऊदी के एक राजकुमार माजेद अब्दुलअजीज अल सऊद को बेवरली हिल्स के कम्पाउंड में पांच महिलाओं के साथ संबंध बनाते देखा गया था।

9. बैले जैसे डांस को लेकर भी शेखों का शौक किसी से छुपा नहीं है।

10. सऊदी में रईस शेखों ने ही साइडवॉक नाम का खेल भी ईजाद किया...

11. भारत में शादी ब्याह के मौके पर आपने पिस्तौल या बंदूक की फायरिंग खूब देखी होगी लेकिन क्या मशीनगनों से एकसाथ गोलियों की तड़तड़ाहट होते देखी है? जी हां, ऐसा सिर्फ अरब में ही संभव है...


2. वाइट गोल्ड मर्सिडीज से लेकर बिजनेसमैन अल वलीद बिन तलाल की हीरों से सजी मर्सिडीज, गोल्डन फेरारी भी शेखों के दिलचस्प शौक में शामिल हैं।

3. एक शेख का दिल गायिका पर आया तो उसने उसे पैसों से ही लाद दिया...

4. एक बैले डांसर को नोटों से नहलाने का सऊदी शेख का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया है।

5. शेखों के दिलचस्प शौक की जब जब बात होती है ब्रूनेई के प्रिंस सबसे आगे नजर आते हैं। उनके पास लगभग 300 कारें हैं जिनमें रॉल्स रॉयस और फरारी जैसी कीमती गाड़ियां शामिल हैं।

6. ब्रूनेई के प्रिंस जेफरी ने प्लेबॉय क्लब का लंदन एडिशन 34 मिलियन डॉलर में खरीदा जो कि इसकी चौगुनी कीमत है। ब्रुनेई के प्रिंस के बालों की कटिंग की कीमत ही 14 लाख रुपए के बराबर है।

7. किंग अब्दुल्ला ने निजी इस्तेमाल के लिए बॉटनिकल गार्डन बना डाला। प्रिंस अलवालीद ने दूसरी तरफ नकली जानवरों से सजा प्रांगण तैयार कराया। सचमुच 'शौक अजीब चीज है...

'
8. डेली बीस्ट की खबर के मुताबिक सऊदी के एक राजकुमार माजेद अब्दुलअजीज अल सऊद को बेवरली हिल्स के कम्पाउंड में पांच महिलाओं के साथ संबंध बनाते देखा गया था।

9. बैले जैसे डांस को लेकर भी शेखों का शौक किसी से छुपा नहीं है।

10. सऊदी में रईस शेखों ने ही साइडवॉक नाम का खेल भी ईजाद किया...

11. भारत में शादी ब्याह के मौके पर आपने पिस्तौल या बंदूक की फायरिंग खूब देखी होगी लेकिन क्या मशीनगनों से एकसाथ गोलियों की तड़तड़ाहट होते देखी है? जी हां, ऐसा सिर्फ अरब में ही संभव है...

0 comments: