loading...

जानिए कैसे ? मोदी की कैशलेश योजना के पहले लाभार्थी बने BJP सांसद चंदन मित्रा !


प्रधानमंत्री मोदी की कैशलेस योजना के सबसे पहले लाभार्थी बीजेपी के सांसद और पायनियर अख़बार के मालिक चंदन मित्रा बने . दरअसल मित्रा मोदी के बेहद करीबी माने जाते है और गुरुवार को कुछ अज्ञात चोर इनका ब्रीफकेश लेकर भाग निकले लेकिन कुछ ही देर बाद वही ब्रीफकेश उन्हें एक बस कन्डेक्टर ने वापस लौटा दी .

बता दें कि अज्ञात चोरों ने ब्रीफकेश में रुपये होने के संदेह पर यह चोरी किया था लेकिन ब्रीफकेश में रुपये ना मिलने पर चोर इसे खानपुर डिपो की एक बस में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए . यह बस दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की खानपुर डिपो की थी . बस में रखे ब्रीफकेश को देखकर कंडक्टर ने उसमें रखे कागजात खंगाले तो उन्हें चंदन मित्रा का नंबर मिला .
ईमानदार कंडक्टर जय प्रकाश शर्मा ने उनसे संपर्क किया . इस बात का उल्लेख चंदन मित्रा ने अपनी फेसबुक पर भी किया और बताया कि कंडक्टर ने फोन पर कहा कि बस में सवार एक महिला को उनका ब्रीफकेश मिला है. जिसने उन्हें यह ब्रीफकेश दिया है और खानपुर डिपो आकर वह उससे अपना सामान ले जाएं . इससे तो ऐसा ही लग रहा है कि मोदी जी की कैशलेस योजना रंग ला रही है और चंदन मित्रा का ब्रीफकेश वापस मिलने से वह मोदी की इस योजना का लाभ उठाने वाले पहले व्यक्ति है जिनकी ब्रीफकेश में पैसे ना होने के कारण चोर उसे छोड़कर भाग गये .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: