
आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे है उसे पढ़कर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा तो आपको बता देते है कि मोदी सरकार ने पड़ोसी देश में रह रहे हिन्दुओ के लिए बहुत बड़ी राहत दी है अब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को भारतीय नागरिकता आवेदन देने में ज्यादा रूपये खर्च नही करने पड़ेंगे .
आपकी जानकारी के लिए बता दें मोदी सरकार ने आवेदन राशि शुल्क 15000 से घटाकर 100 रूपये कर दी है चौंकिए मत हमने 100 रूपये ही लिखा है इसके साथ ही गृहमंत्रालय ने कहा है इस नए कानून का फायदा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओ को पहुंचेगा .
यह बदलाव नागरिकता नियम 2009 के विभिन प्रावधानों में संशोधन के लिए किया गया है इसके साथ ही केंद्र सरकार के इस बड़े कदम का स्वागत सीमांत लोकसंगठन चेयरमैन हिन्दू सिंह लोढ़ा ने करते हुए कहा है ” हम काफी समय से आवेदन की राशि 100 रूपये करने की मांग कर रहे थे आज हम बहुत खुश है कि आखिरकार हमारी ये मांग पूरी हो ही गयी “.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार से पहले कांग्रेस ने आवेदन राशि का जो शुल्क 15000 किया हुआ था जिससे इन हिन्दुओ को बहुत परेशानी उठानी पडती थी आखिरकार कांग्रेस और कर भी क्या सकती है 60 सालों से उसने भारत को लुटा ही तो है और किया क्या है इसके अलावा .
0 comments: