
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने अरविन्द केजरीवाल को तगड़ा झटका देते हुए उनके अरमानो पर पानी फेर दिया है
बता दें की जबसे नजीब जंग ने इस्तीफा दिया, तभी से अरविन्द केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी
उनको अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही थी
केजरीवाल का मकसद था की वो नजीब जंग को अपने पाले में कर सके ताकि नजीब जंग मोदी के खिलाफ बयानबाजी करें और केजरीवाल मोदी को "मुस्लिम विरोधी" "अल्पसंख्यक विरोधी"
साबित कर सके और वोटबैंक की राजनीती हो सके
पर रविवार को नजीब जंग ने केजरीवल और आम आदमी पार्टी की सभी कोशिशों को पानी फेर दिया
नजीब जंग ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बड़ा बयान दिया जो अरविद केजरीवाल के लिए झटके से कम नहीं है
नजीब जंग ने कहा की, "नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी व्यक्ति है और उन्ही में सभी अल्पसंख्यकों को
साथ ले चलने की और न्याय देने की क्षमता है"
साथ ही नजीब जंग ने कहा की, "नरेंद्र मोदी इसलिए ऐसा कर सकते है क्योंकि वो लोगों को वोटबैंक की नजर से नहीं देखते, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो 6 करोड़ गुजरातियों की बात करते थे, और जब वो देश के प्रधानमंत्री है तो वो 125 करोड़ भारतियों की बात करते है, और ऐसा नेता मोदी के अलावा इस देश में नहीं"
आपको बता दें की जब नजीब जंग उपराज्यपाल की कुर्सी पर थे तभी केजरीवल बार बार
उनको कहते थे की, आप मुस्लमान है इसलिए मोदी को आगे पद नहीं देंगे, केजरीवाल मोदी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते थे, पर नजीब जंग ने केजरीवाल को करारा तमाचा ही जड़ दिया
loading...
0 comments: