
नोटबंदी के बाद जिस तरीके से इन बैंक वालो की पोल खुल रही है न ऐसा न तो हमने कभी सोचा था और न ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने . अब आप ही बताओ मोदी जी ने तो पुरे देश में बदलाव लाने के लिए केवल 50 दिन ही मांगे थे लेकिन बैंको के अधिकारियों ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है .
जहाँ एक तरफ गरीब जनता सुबह से बैंको के बाहर लाइनों में लगी हुई है ताकि उनके रूपये बदले जा सके और दूसरी तरफ ये बैंक के चोर और बेईमान बैंक कर्मचारी जो रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहे है जिन लोगो पर मोदी जी ने सबसे ज्यादा भरोसा किया था उन्ही ने उनके भरोसे को तोड़ने में ज़रा भी देर नही लगाईं है .
आज भी हम आपको ऐसे ही एक बैंक कर्मचारी की वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आपका खून खौल उठेगा तो लीजिये पेश है ये वीडियो :-
अब आप ही बताएं इन जैसे बेईमान बैंक कर्मचारियों के साथ कैसे पेश आना चाहिए जो आम जनता की बिलकुल भी मदद नही करते है और कालेधन वालों का पैसा सफेद करने के लिए उनसे घूस भी लेते है .
इन जैसे चोर और रिश्वतखोरो की वजह से ही देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है .
0 comments: