जी हाँ आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे कैशलेस देश की जहाँ पर पैसो की बिलकुल भी जरूरत नही पडती है और ये देश है स्वीडनऔर इसकी राजधानी है स्टॉकहोम . आपको बता देते है कि स्टॉकहोम दिल्ली से 5500 km की दूरी पर है यहाँ पर ऐसे बैंक है जहाँ पर पैसा है ही नही .
भारत में जब नोटबंदी हुई तब यही कहा गया कि कैशलेस यानी बिना नोट के व्यवस्था के लिए यह एक बड़ा कदम है लेकिन क्या बिना नोट और कैश के देश चल सकता है तो इसका जबाब आपको स्वीडन जाकर पता चल सकता है वहां पर छोटी से बड़ी चीजो के लिए भी कैश की जरूरत नही पडती है . यहाँ तक बस में टिकट लेने के लिए भी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है
हैरानी हो रही है न तो खुद देख लीजिये ये वीडियो :-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: