
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही थोड़ी खराब है और अब उसको एक और झटका लग गया है आपको बता देते है कि विश्व बैंक ने पाकिस्तान को एक प्राक्रतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गये 10 करोड़ डॉलर के लोन को रद्द कर दिया है और साथ में ये भी कहा है कि पाकिस्तान ने इसमें कोई जरुरी रूचि नही दिखाई है .
इसके अलावा विश्व बैंक की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस परियोजना के फेल होने से लोन को मंजूर नही किया जायेगा एसएसजीसी के बोर्ड और प्रबन्धनो ने इसमें कोई खास रूचि भी नही दिखाई है जिसके कारण इसकी रेटिंग असंतोषजनक की गयी है अब बैंक इस परियोजना को 20 करोड़ डॉलर के बदले केवल 2.5 लाख डॉलर का लोन दे रहा है .
पाकिस्तान ने भारत पर अडियल का आरोप भी लगाया है बता दे कि गुरूवार को पाकिस्तान ने भारत से बातचीत करनी चाही थी जिसपर भारत ने कोई खास ध्यान नही दिया इसके साथ ही पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने ये भी कहा है कि भारत के साथ बातचीत केवल बातचीत के लिए नही होनी चाहिए बल्कि यह परिणाम उन्मुख और सतत होना चाहिए .
पाकिस्तानी रेडियो पर आई खबरों के मुताबिक पाकिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से कई मौको पर पहल करने के बावजूद भारत बातचीत की बहाली को लेकर अड़ियल रहा है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: