
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से मोदी जी ने कहा, “सिंधु जल समझौते के तहत सतलुज, व्यास और रावी इन तीन नदियों के पानी पर हिंदुस्तान का हक है” . यह हमारे भारत के किसानों के हक का पानी है लेकिन आपके खेतों में नहीं आ रहा है यह पाकिस्तान के माध्यम से समुद्र में बह रहा है . उन्होंने कहा कि मैंने एक टास्क फोर्स बनाया है . सिंधु समझौते में जो हिंदुस्तान के हक का पानी है उसे बूंद बूंद रोक कर मैं पंजाब, जम्मू कश्मीर और सारे हिंदुस्तान के किसानों के लिए लाने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ .
पीएम ने पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “पानी पाकिस्तान जाता रहा और सरकारें सोती रहीं” . उन्होंने आगे कहा यदि पंजाब के किसान को सही मात्रा में पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है . हमारा इरादा किसानों के खेतों को भरपूर पानी से भरने का है . उन्होंने कहा कि जो पानी मेरे किसानों को चाहिए वह पाकिस्तान से बहकर समुद्र में जाता है . मैं वह पानी अब किसानों के लिए अपने देश में लाऊंगा .
साथ ही प्रधानमंत्री जी ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के किसानों से फसल को न जलाने की अपील की है क्युकि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है .
0 comments: