loading...

बंगाल के इस वामपंथी छात्र ने जो किया उसे जानकार आपका ख़ून खौल उठेगा !!


पश्चिम बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी के एक फिलोसोफी के छात्र ने घिनोनेपन की सारी हदें पार कर दी है. इस छात्र का नाम है नीलाम्बर चक्रबर्ती, ये वामपंथी संगठन AISA से भी जुड़ा हुआ है. इसने जो हरकत की है उससे हिंदुओं की भावनाओं को बहुत ठेस पहुँची है. इसने सोशल मीडिया साइट फ़ेस्बुक पर माँ काली की तस्वीर से खिलवाड़ किया है. इस शख्स की इस हरकत से हिन्दुओं की भावनाओं का आहात हुआ है. ऐसे ये कभी मुस्लिमों के साथ नहीं करते. जब देखों तब हिन्दुओं के दुश्मन बने बैठे रहते है. 

पहले आप लोग नीचे दी गयी तस्वीर पर ग़ौर फ़रमाइए. ये वही तस्वीर है जो इस शख़्स ने अपनी फ़ेस्बुक पर पोस्ट की है. इस फ़ोटो में आप देख सकते है कि माँ काली को जीसस की गोद में बिठा दिया गया है. और पीछे गौतम बुद्ध है. आप देख सकते है गौतम बुद्ध के हाथ में शराब और सिगरेट थमा रखी है.
ऐसी तस्वीर डालकर ये शख़्स क्या बताना चाहता है. ये वामपंथी आए दिन हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान करते है इसका एकमात्र कारण है हिंदुओं कि चुप्पी. हिंदुओं की चुप्पी के कारण इनके पर निकल आए है. हिंदू चुप है इसका मतलब ये नहीं वो कमज़ोर है. जिस दिन हिंदुओं ने चुप्पी तोड़ी उस दिन एक एक वामपंथी की खटिया खड़ी हो जाएँगी फिर चाहे वो ये घटिया शख़्स हो या JNU का कोई छात्र हो, या कोई केरल का.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: