
पहले आप लोग नीचे दी गयी तस्वीर पर ग़ौर फ़रमाइए. ये वही तस्वीर है जो इस शख़्स ने अपनी फ़ेस्बुक पर पोस्ट की है. इस फ़ोटो में आप देख सकते है कि माँ काली को जीसस की गोद में बिठा दिया गया है. और पीछे गौतम बुद्ध है. आप देख सकते है गौतम बुद्ध के हाथ में शराब और सिगरेट थमा रखी है.
ऐसी तस्वीर डालकर ये शख़्स क्या बताना चाहता है. ये वामपंथी आए दिन हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान करते है इसका एकमात्र कारण है हिंदुओं कि चुप्पी. हिंदुओं की चुप्पी के कारण इनके पर निकल आए है. हिंदू चुप है इसका मतलब ये नहीं वो कमज़ोर है. जिस दिन हिंदुओं ने चुप्पी तोड़ी उस दिन एक एक वामपंथी की खटिया खड़ी हो जाएँगी फिर चाहे वो ये घटिया शख़्स हो या JNU का कोई छात्र हो, या कोई केरल का.
0 comments: