
फिल्म ‘दंगल’ के रिलीज़ से पहले तो इस फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ परन्तु अब यह फिल्म विवादों में घिर गई हैं .
loading...
दरअसल फिल्म ‘दंगल’ महावीर फोगाट और उनकी बेटियां (गीता और बबीता फोगाट) की कहानी हैं . फिल्म में गीता फोगाट और बबीता फोगाट का हरियाणा के छोटे से गांव बलाली से ओलंपिक तक का सफ़र दर्शाया गया है .उनके इस सफ़र में उनके रियल लाइफ कोच ‘प्यारे लाल सोंधी’ का बड़ा योगदान रहा है . फिल्म में कोच को प्रमोद कदम के नाम से दिखाया है . लेकिन प्यारे लाल सोंधी फिल्म में दिखाए गए अपने किरदार से बिल्कुल ख़ुश नहीं हैं .
loading...
बता दें कि फिल्म में एक सीक्वंस है जिसमें गीता फोगाट जब फाइनल खेलने जाती है तो उनके कोच साज़िश रचकर उनके पिता महावीर फोगाट को एक अंधेरे कमरे में कैद करवा देते हैं. इस सीन पर सोंधी ने कहा है कि ये सरासर झूठ हैं अगर एक नेशनल कोच इस तरह कि हरकत करता तो मीडिया उसे ज़रूर दिखाता और ये बात किसी से छुपी नहीं रहती .
इस पर उन्होंने कहा है कि वो फिल्म में दिखाए अपने किरदार के बारे में पहले आमिर से बात करेंगे और अगर उन्हें संतुष्टि नहीं हुई तो वह इस मामले में कानूनी कार्यवाही भी करेंगे . बता दें कि सोंधी फोगाट परिवार से भी नाराज़ हैं . उनका कहना है कि फोगाट परिवार की जानकारी में होने के बाद भी उन्होंने फिल्म में उनके किरदार को लेकर कोई आपत्ति नही जताई . उन्होंने कहा कि वो फोगाट परिवार के साथ अब कोई संबंध नहीं रखेंगें . सोंधी के साथ-साथ रेसलिंग फेडरेशन ने भी दंगल में दिखाए गए तथ्यों को सिरे से नकार दिया
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: