नोटबंदी के बाद मीडिया वालों और कांग्रेस के लोगों में भिड़ंत होनी शुरू हो गयी है , आपको सहारा डायरी से जुड़ा क़िस्सा बताते हैं , पहले राहुल गांधी ने काग़ज़ दिखाकर मोदी सरकार को घेरना चाहा तो उस डायरी में शीला दीक्षित का भी नाम आ गया इस पर कांग्रेस को ख़ुद ही जवाब देना भारी पड़ गया ।
फिर शीला दीक्षित ने उस डायरी और सबूतों को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया तो कांग्रेस की और भी किरकरी हो गयी हालाँकि सुप्रीम कोर्ट उस सबूत को पहले ही खरिज कर चुकी है , उसके बाद ये ख़बरें आयी की शीला दीक्षित पार्टी से पूरी तरह नाराज़ हो गयी है । देखें ख़बर का स्क्रीन्शाट

जब शीला दीक्षित पार्टी से नाराज़ हुई तो बरखा दत्त ने इस सारे मसले पर एक ट्वीट कर दिया पर वो ट्वीट उनको ही भारी पड़ गया , बेचारी बरखा सारी ज़िंदगी कांग्रेस के लिए मीडिया में युध लड़ती रही पर अब कांग्रेस के लोग ही उनसे ख़फ़ा होने लगे हैं । देखें कैसे कांग्रेस नेता प्रियंका और बरखा दत्त आपस में भीड़ गये और प्रियंका ने बरखा पर मोदी को बचाने का इल्ज़ाम लगा दिया । बेचारी बरखा की सारी ज़िंदगी की वफ़ा का ये सिला मिला । आप भी देखें दोनो के ट्वीट्स

देखा आपने ये सब लोग किस क़दर परेशान हैं , लगता है नोटबंदी ने काफ़ी तगड़ी चोट की है । देखें और ट्वीट ।


बरखा दत्त की हालत ये हो गयी है पहले इनको राष्ट्रवादी गालियाँ देते थे , अब वो भी गालियाँ देने लगे हैं जिनके लिए बरखा सारी ज़िंदगी NDTV और ट्वीटर पर बैठकर वकालत करती रही हैं । देश बदल रहा है ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: