loading...

देखें वीडियो : बार-बार मोदी को कहते रहे ‘मौत का सौदागर’ और मोदी लगाते रहे ठहाके

सीनियर जर्नलिस्ट सी रामास्वामी का बुधवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है . इन्हें तमिलनाडु की सीएम स्व. जयललिता और प्रधानमंत्री मोदी जी का करीबी माना जाता था . उनकी मौत पर पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बारे में ट्वीट कर बताया कि रामास्वामी ने उन्हें एक बार ‘मौत का सौदागर’ कहकर मंच पर बुलाया था . बता दें कि एक बार एक चुनावी रैली के समय सोनिया गांधी ने भी साल 2007 में गुजरात में मोदी जी को ‘मौत का सौदागर’ कहकर संबोधित किया था . जिसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया था .
देखिये यह वीडियो जिसमे मोदी जी को मौत का सौदागर कह कर पुकारा गया था :-

मोदी जी ने बुधवार को सुबह ट्वीट करके रामास्वामी जी की मौत पर दुख जताया और ट्वीट किया कि, उनके निधन से दुख है उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं तुगलक के सेकड़ो रीडर्स को भी हिम्मत मिले ”

मोदी ने अपनी स्पीच का यह वीडियो भी शेयर किया है . जिसमे मोदी जी ने तमिल भाषा में अपनी स्पीच की शुरुआत की है :-

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: