ख़बर ये आ रही है कि पाकिस्तानी सरताज अज़ीज़ आज तय समय से पहले ही भारत पहुँच गए थे क्यूँकि मौसम ख़राब बताया जा रहा था । उन्होंने PM द्वारा आयोजित लंच में भी भाग लिया है पर सबसे बड़ी बात ये है कि मोदी जी ने सरताज अज़ीज़ के साथ साथ तो मिलाया पर कोई भी बात नहीं की ।
ग़ौरतलब है कि भारत इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि पाकिस्तानियों के साथ अलग से कोई भी बात नहीं होगी । ये भी ध्यान रहे कि जब से मोदी सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है पाकिस्तान लगातार अमेरिका की भी मिन्नतें करता रहा है कि बातचीत करवा दीजिए । यही नहीं भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने भी पिछले दिनों बातचीत करने के लिए हाथ जोड़े थे । लेकिन पाकिस्तान पर बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता क्यूँकि एक तरफ़ वो उरी और नगरोटा जैसे हमले करवाता है , सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है दूसरी तरफ़ बातचीत का नाटक करता है । #
बता दें कि सरताज अज़ीज़ हार्ट ओफ़ एशिया सम्मेलन में भाग लेने भारत आए हैं । हार्ट ओफ़ एशिया सम्मेलन की शुरूवात २०११ में हुई थी इसका मक़सद है भारत और पड़ोसी देशों के बीच अच्छे सुरक्षा , आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को बढ़ावा मिले । भारत की प्लानिंग इस सम्मेलन के ज़रिए आतंकवाद पर कड़ा संदेश देना भी रहेगी । बता दें कि भारत ही की तरह अफगानिस्तान भी हिंसा से बुरी तरह परेशान हो चुका है लेकिन ये पाकिस्तान ना जाने कैसा देश है जो किसी भी हालत में मानने को तैयार ही नहीं होता है । #
ये लेख लिखे जाने तक जो ख़बरें आयी हैं उनके अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ घानी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेहद कड़ी फटकार लगायी है , उन्होंने अमृतसर में हार्ट ओफ़ एशिया समेलन में बोलते हुए कहा – अफगानिस्तान में पिछले साल सबसे ज़्यादा मौतें आतंकवाद की वजह से हुई हैं और हम इसको बिलकुल भी स्वीकार नहीं करेंगे , घानी ने आगे कहा- तालिबान ने ख़ुद स्वीकार किया है अगर पाकिस्तान हमारा संरक्षण नहीं करता तो हम एक महीने भी टिक नहीं पाएँगे ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: