आतंकियों के मामले की स्पेशल NIA कोर्ट ने हैदराबाद बम धमाके के अपराधी ख़ूँख़ार आतंकी यासीन भटकल और उसके चार साथियों को मौत की सज़ा सुना दी है। बता दें कि यासीन भटकल आतंकी संघटन इंडियन मुजाहिदीन का CO-FOUNDER है। इन लोगों ने 2013 में दिलसूख नगर में बम विस्फोट किया था।
आतंकियों के नाम यासीन भटकल , जिया उर रहमान , वकास , असदुल्लाह अख़्तर एलीयस हद्दी , तहसीन अख़्तर और ऐजाज शेख़ हैं । बता दें कि अभी इस मामले में IM का फ़ाउंडर रियाज़ भटकल पकड़ा नहीं गया है । उसकी ज़ोरों शोरों से तलाश जारी है हालाँकि उसको भी अपराधी घोषित किया जा चुका है ।
देखें विडीओ रिपोर्ट
0 comments: