हमारे टैक्स के पैसों से तनख़्वाह लेने वाले जनता के नौकर बैंक वाले पता नहीं ख़ुद को क्या समझते हैं और आम जनता को ये समझते हैं जैसे वो उनके रहम पर ही ज़िंदा हो । हालाँकि सब बैंक वाले ऐसे बिलकुल नहीं हैं और बहुत से लोग बेहद समझदार और लोगों की सहायता करने वाले हैं ।
लेकिन ऐसा लगता है कुछ बैंक वालों को घोटाले कर करके काले धन की चरबी कुछ ज़्यादा ही चढ़ गयी है तभी तो वे जनता को इस तरह ट्रीट करते हैं । नीचे दिया गया विडीओ क्लिप देखें कि कैसे भीड़ ना होने के बावजूद बैंक वाला ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे वो कहीं का बदमाश हो या पूरे बैंक का वही मालिक हो । हम चाहते हैं इस बैंक वाले को सज़ा दिलवाने में आप हमारी मदद करें ताकि दूसरों को भी नसीहत मिले । हो सके तो इस विडीओ क्लिप को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जनता के सेवक जनता के बॉस ना बन सकें ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: