
लेकिन इस बार उसकी ईमेल से खुलासा हुआ है कि उसने खुद पाकिस्तान के सरताज अजीज़ को ईमेल कर बुरहान और हाफीज़ सईद के बातचीत की रिकॉर्डिंग मांगी है. अपनी टीआरपी बढाने के लिए बरखा दत्त दुश्मनों से दोस्ती भी आकर सकती है. ये है बरखा दत्त की असलियत. निचे दी गयी इमेज में आप सभी बरखा दत्त के द्वारा भेजा गया ईमेल पढ़ सकते है. ईमेल में आप यह भी देख सकते है कि कैसे बरखा दत्त एक पूर्व पत्रकार अमिताभ पशुपति से कह रही है कि कश्मीर झगड़ें के दौरान टेप रिलीज़ क्यूँ नहीं की गयी. इमेल में साफ़ दिख रहा है बरखा दत्त सरताज अजीज से फुटेज मांग रही है लेकिन विदेश दौरे पर होने के कारण ख़बर नहीं बना पाई.
0 comments: