साहिब मौलाना उमर इलियासी जो ऑल इंडिया इमाम काऊंसिल (All India Imaam Council) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनकी सोच की जितनी भी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम होगी। वैसे भी मौलाना साहिब काफी समय से भारत के हिन्दू और मुस्लिम राष्ट्रवादियों के साथ बातचीत करके और मुस्लिम समुदाय के लोगों को सही संदेश देकर केवल एक समुदाय के लिए नहीं बल्कि पुरे देश के लिए अच्छा करने के लिए आगे रहते हैं । ना केवल इनके विचार राष्ट्रवादी हैं बल्कि ये पाकिस्तान से बेहद नफ़रत भी करते हैं हाँ ये बात ज़रूर है कि इनके शुद्ध देशभक्ति वाले विचार कट्टर मौलाना-मौलवी से मेल नहीं खाते ।
और अब मौलाना इलियासी ने जो शानदार बयान दिया है उससे हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिलना स्वाभाविक ही है। बता दें कि इन्होने कहा है पाकिस्तान का नामोंनिशान मिटाने के लिए तो हिंदुस्तान में रहने वाले पच्चीस करोड़ मुसलमान ही काफी हैं बाक़ी किसी भी भाई को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उनके इस बयान को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा बयान माना जा रहा है ।
और तो और मौलाना साहब ने देश भर के इमामों को यह निर्देश भी जारी किया है की सरहद पार ( पाकिस्तान) से आने वाले किसी भी आतंकी को, जिसे भारत की पुलिस या हिंदुस्तानी फौजियों ने मार गिराया हो उसको अपने पवित्र देश भारत की ज़मीन पर दफनाया ना जाये और साथ ही साथ ऐसे देश के दुश्मन आतंकियों के लिए कोई भी इमाम नमाज़ तक अदा ना करे ।
बताते चलें कि कट्टर देशभक्त और शुद्द राष्ट्रवादी विचारों के मालिक आदरणीय मौलाना साहब ने यह बेहद महतवपूर्ण और बड़ा बयान पंजाब में लुधियाना की जामा मस्जिद में दिया है । साहिब उमर इलियासी ने इस मौके पर भारत की महान सेना द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ की गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी जम कर तारीफ की । उन्होंने कहा की ये सर्जिकल स्ट्राइक् बार बार होनी चाहिए और तब तक होनी चाहिए जब तक इस्लाम को बेवजह बदनाम करने वाले आतंकवादियों का पूरी तरह ख़ात्मा ना हो जाए ।
0 comments: