ये विडीओ क्लिप देखकर आप अचरज में पड़ जाओगे कि कांग्रेस के नेता आख़िर हैं तो हैं क्या , ये क्लिप एक चुनावी रैली की है जिसमें कांग्रेस का एक नेता भाषण दे रहा है और उसके साथ नग़मा खड़ी हैं जो अपने समय की ख़ासी मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं ।
नेता को जनता का कुछ ख़याल ही नहीं रहा और उसका तो ध्यान पूरा नग़मा में ही अटक गया और फिर तो उसने ऐसी बदतमीज़ी की कि नग़मा की तारीफ़ करने लगा और शेयर पढ़ने लगा , नग़मा ने उसको टोका और उसके माइक पर तोलिया भी फेंका लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ । देखें विडीओ क्लिप और इसको देखकर आप भी समझ जाओगे कि ये कांग्रेस कैसी पार्टी है और इसके नेताओं का कल्चर क्या है ।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कांग्रेस के नेता गजराज सिंह ने सरे आम रोड पर सबके सामने पकड़कर नग़मा को KISS कर दिया था वो विडीओ भी देखें । यहाँ ये विडीओ दिखाकर हमारा इरादा नग़मा का अपमान करने या उनके क़िस्से मसाला लगा लगा कर दिखाने का नहीं है हम केवल कांग्रेस के कल्चर के बारे में आप लोगों को आगाह और सचेत करना चाहते हैं कि ये लोग महिलाओं की कैसे इज़्ज़त करते हैं ।
0 comments: