loading...

पीएम मोदी की दोहरी चाल…नीतीश के साथ रिश्ते हुए ‘नवीन’…लालू ने पकड़ा सिर

New Delhi, Dec 16: संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी के हंगामे के कारण पूरा बर्बाद हो गया। विपक्ष ने एकता दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध किया। हालांकि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विपक्ष की एकता तार-तार हो गई। संसद में जो विपक्ष पीएम मोदी के बयान को लेकर हंगामा कर रहा था वही विपक्ष राहुल गांधी की पीएम के साथ मुलाकात को लेकर कांग्रेस पर हमले कर रहा है। दरअसल केंद्र सरकार जानती है कि विपक्ष के विरोध का सिलसिला अगर नहीं रुका तो ये मामला लगातार गरमाया रहेगा। यही कारण है कि मोदी सरकार ने अपनी चालें चलनी शुरू कर दी हैं। विपक्ष की एकता में दरार पड़ गई है। इसी के साथ बीजेपी ने दूसरी चाल भी चल दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी का समर्थन करने वालों की जमकर तारीफ की ।

इस बात को समझने की जरूरत है। नोटबंदी के बाद सबसे पहले इस फैसले की तारीफ नीतीश कुमार ने की थी। वो एक नहीं दो तीन बार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी का समर्थन कर चुके हैं। वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी नोटबंंदी की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने इन दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस तरह के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि वो देश भर में नोटबंदी के बाद होने वाले फायदे को लेकर जाएं। जनता से बात करें। उन्हे समझाएं कि कैसे कैशलेस और डिजिटल पेमेंट से देश में और उनकी जिंदगी में बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी काले धन के खिलाफ पहला कदम है ये आखिरी कदम नहीं हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस प जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देशहित से बड़ा दल का हित है। वो देश के लिए नहीं सोचते हैं। अगर कांग्रेस ने पहले नोटबंदी कर दी होती तो देश की ये हालत आज नहीं होती। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय में घोटाले होते थे और विपक्ष इसका विरोध करता था। हमारी सरकार ने काले धन को खत्म करने के लिए एक्शन लिया  है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे पहले, विपक्षी दल 2 जी, कोलगेट जैसे घोटालों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होते थे लेकिन अब विपक्ष कालेधन और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार की कोशिशों का विरोध कर रहा है। येे कौन सी राजनीति है जो देश हित से भी उपर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही देश हित के लिए काम नहीं करे। लेकिन बीजेपी के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि काले धन को लेकर पहले की सरकारों ने एसआईटी का गठन नहीं किया। कुल मिलाकर अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ कई निशाने साधने की कोशिश की है। उन्होंने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की तारीफ करके दोनों को बीजेपी के करीब लाने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ लालू यादव और कांग्रेस को उन्होने परेशान कर दिया। लालू यादव पहले से नीतीश और बीजेपी की बढ़ती नजदीकी से चिंतित थे। ऐसे में अब पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर नीतीश कुमार की तारीफ कर दी है। हालांकि नीतीश कुमार कहते हैं कि समर्थन की एक्सपायरी डेट होती है लेकिन जिस तरह से वो बिहार की राजनीति में खुद को अकेले पा रहे हैं वैसे में बीजेपी के सबसे बड़े नेेता की तरफ से तारीफ के शब्द बड़ा संकेत हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: