

रूस की मीडिया रेडिओ रूस ने बताया है कि राजदूत की हत्या पर पुतिन बहुत गुस्सा है और उन्होंने तुर्की को धमकी दी है कि वो 24 घंटे के अन्दर या तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे या फिर दूसरा सीरिया बनने के लिए अपने आप को तैयार कर ले! ये घटना तुर्की की राजधानी अंकारा में एक आर्ट गैलरी शो में हुई थी जहाँ पर रूसी राजदूत का भाषण भी होना था , जैसे ही कार्लोव ने भाषण देना शुरू किया, उसी समय 22 वर्ष का ऐल्टिंटश आया और चिल्लाने लगा कि “अलेप्पो को मत भूलो, हम अलेप्पो में मर रहे है!
एक और जहाँ रूस के विदेश मंत्रालय ने इसको आतकवादी घटना माना है वही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन इस घटना के बाद विदेश मंत्रालय और ख़ुफ़िया एजेंसी के अफसरों से आगे की प्लानिंग कर रहे है
बॉलीवुड शीर्ष 10 ऊप्स मोमेंट्स | सबसे शर्मनाक
0 comments: