आज हमारे समाज में अवेध संबधं को लेकर काफी क्राइम बढ़ता जा रहा है। हर रोज हमें कोई न कोई खबर पड़ने को मिल ही जाती है की अवेध संबधं को लेकर पति ने पत्नी की हत्या की और इन सबका सबसे बड़ा कारन है देश में तेजी से फल रहे वेस्टर्न कल्चर इसका एक मुख्य कारन है।हिंदुस्तान पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति की वजह से ही जाना जाता है। और हमारे देश में अपनी पत्नी या पति के इलावा किसी और से संबधं रखना अवैध माना जाता है। और देशो में ये सब आम है।लेकिन भारत देश भी आज कल वेस्टर्न कल्चर की कॉपी कर रहा है । जिसकी वजह से अवेध संबधं के वजह से क्राइम बढ़ता ही जा रहा है।
आज हम आप को बताने जा रहे है की किस तरह एक पुरुष ने अपनी महिला की हत्या कर फरार हो गया था ।
0 comments: