loading...

7 फ़िल्में जिसमें अभिनेताओं ने सच में अपने साथी कलाकारों के साथ सम्बंध किया...




अकसर लोग ये मानते हैं कि फ़िल्मों में जो होता है वो नकली है। फ़िर लड़ाई के सीन हों, आंसू बहाने के या फ़िर सम्बंध ($ex) सीन। सब कैमरे, इफेक्ट्स और मेक-अप के कमाल से हो जाता है। लेकिन सब कुछ नहीं। कुछ ऐसी भी फ़िल्में हैं जिसमें सच में दो कलाकारों के बीच सम्बंध ($ex) हुआ और उसे शूट किया गया।




1. Love (लव)



Love एक फ्रेंच फ़िल्म है जिसमें कई बोल्ड सीन्स हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस फ़िल्म में जितने भी सम्बंध ($ex) सीन्स हैं सब सच में हुए।




2. In The Realm Of Senses (इन दी रियल्म ऑफ़ सें सम्बंध )




ये एक जापानी आर्ट फ़िल्म है। फ़िल्म की कहानी एक साइको किलर पर आधारित है जो अपने पार्टनर के साथ सम्बंध ($ex) करने के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर देता है। इस फ़िल्म में कई उत्तेजक सीन हैं और सारे असली भी।




3. Shortbus (शोर्टबस)




अमेरिकन कॉमेडी फ़िल्म में कई कलाकार थे और इस फ़िल्म को कॉमेडी कहना कुछ हद तक गलत होगा। सम्बंध ($ex) कॉमेडी इस फ़िल्म के लिए सही शब्द है।





4. Scarlet Diva (स्कारलेट दिवा)




इटली की फ़ेमस एक्ट्रेस और फ़िल्म मेकर Asia Argento की बायोग्राफ़ी पर बनी इस फ़िल्म में Anna Batista ने प्रमुख किरदार निभाया था।





5. Pink Flamingos




इसके फ़नी नाम पर मत जाइए। 1972 में बनी इस अमेरिकन फ़िल्म में इतने बोल्ड सीन्स थे कि उस वक़्त इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी।




6. Chatrak (छत्रक )




ऐसा नहीं है भारत में ऐसे सीन्स नहीं होते। बंगाली फ़िल्म Chatrak में कई सम्बंध ($ex) सीन हैं। आप ये सुन कर चौंक जाएंगे कि फ़िल्म की लीड अनुबत्रा बासु ने एक सीन में सच में Oral $ex (मुख मैथुन) किया है।

इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै। 







7. Gandu







इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिल पाई थी। इसका कारण था फ़िल्म में कई $ex सीन्स का होना और अगर फ़िल्म से उन सीन्स को हटाया जाता तो फ़िल्म का मतलब खत्म हो रहा था। ये फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।

loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: