loading...

संबंध के मामले में लड़कियाँ हैं लड़कों से इतना आगे कि…

महिला सशक्तिकरण के लिए सालों से लग रहे नारों से अलग, अब पता चला है कि कुछ मामलों में तो लडकियां लडकों से खासी आगे निकल गई हैं.

beautiful-black-cute couple kissing2
कुछ मामलों में तो लडकियां लडकों से खासी आगे हैं.

हाल ही प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 19 वर्ष की लडकियां संबंध के मामले में लडकों से कहीं आगे हैं. भारत में 25 साल की उम्र में करीब तीन फीसदी लडकों ने संबंध किया है जबकि इस उम्र तक आठ फीसदी लडकियां सेक्स कर चुकी होती हैं.
यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित ग्लोबल रिपोर्ट कार्ड 2012 में यह खुलासा किया गया है कि विकासशील देशों में किशोरावस्था में 11 फीसदी लडकियां 15 वर्ष की उम्र से पहले संबंध कर चुकी होती हैं जबकि इस उम्र तक पांच फीसदी लडके संबंध  करते हैं. रिपोर्ट की मानें तो प्रसव और एचआईवी संक्रमण के खतरे में वृद्धि भी इसी कारण से हुई है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: