loading...

यह महिला पुलिस ऑफिसर दिन में ड्यूटी, रात को मॉडलिंग करती है, तस्वीरें वायरल....



आज हम आपको एक ऐसे महिला पुलिस ऑफिसर से मिलवाने जा रहे है जो है तो पुलिस ऑफिसर लेकिन वो अंdरगारमेंट्स पहन मॉडलिंग भी करती हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाली सामंथा सेपुल्वेडा की जिसकी खूबसूरती के चर्चें इन दिनों खूब हो रहे है। ये महिला पुलिस ऑफिसर दिन में जहां क्रिमिनल्स को पकड़ने का काम करती हैं, वहीं रात को अंdरगारमेंट्स पहन मॉडलिंग भी करती हैं।

                                          
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में रहने वाली सामंथा 7 सालों से फ्रीपोर्ट में पुलिस ऑफिसर हैं। पिछले 4 सालों से सामंथा एक रगारमेंट कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। 32 साल की इस पुलिस ऑफिसर का कहना है कि ऐसे कई क्रिमिनल्स हैं, जो खुद आकर उनसे अरेस्ट होते हैं। 


                              

मॉडलिंग के जरिए पिछले साल उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपए कमाए थे। अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए सामंथा ने बताया कि उनके मॉडलिंग करने की वजह से कई लोगों को उनसे प्रॉब्लम भी होती है, लेकिन इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: