loading...

मां ने अपने ही शादीशुदा बेटे से बनाए अवैध संबंध.....

अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने अाई है, जहां एक मां-बेटे को अवैध संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में इन्हें बनकॉम्बे काउंटी जेल से जमानत मिल गई। 



जानकारी के मुताबिक, एशविले की रहने वाली 44 साल की मेलिसा किचेन्स पर अपने ही बेटे शॉन थॉमस पीफर के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप है। एशविले की रहने वाली 44 साल की मेलिसा किचेन्स पर अपने ही बेटे शॉन थॉमस पीफर के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप है। 25 साल का पीफर शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। वो अपनी मां, पत्नी और बच्चे के साथ एशविले में ही रहता है। इन मां-बेटे ने अगस्त में आपस में फिजिकल रिलेशन बनाए। 


उन पर अपने बच्चे को भी धमकाने और उससे गलत व्यवहार करने का आरोप है। जेल की वेबसाइट के मुताबिक, बनकॉम्बे काउंटी जेल से मेरिसा काे 30,000 डॉलर और पीफर काे 70,500 डॉलर में बेल मिली हैं। मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को हाेंगी और दोषी पाए जाने पर इन्हें 10 से 41 महीने तक की जेल हो सकती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: