loading...

अनिल कपूर अनीस की फिल्म में...

anil kapoor look in mubarkan kartar singh character name arjun kapoor and athiya shetty with iliana dcruz - Bollywood News in Hindi


अनीस बज्मी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनिल कपूर एक बार फिर उनके निर्देशन में दर्शकों को हंसाने की तैयारी में हैं। इन दिनों वे उनके निर्देशन में ‘मुबारकां’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनके सगे भतीजे अर्जुन कपूर भी हैं। दोनों फिल्म में भी चाचा-भतीजे की भूमिका में नजर आएंगे। गुरुवार को अनिल कपूर ने फिल्म ‘मुबारकन’ में उनका लुक रिवील कर दिया गया है। खुद अनिल कपूर और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। अनिल ने इसे अपने ट्विटर से अपने इस नए लुक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- जब भी मैं कोई नया रोल करता हूं तो उसका फस्र्ट लुक रिवील करना हमेशा एक्साइटिंग होता है। आपके लिए पेश करते हैं मुबारकन से करतार सिंह। तस्वीर में अनिल एक देसी सरदार वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर की टर्बन (पगडी) और डिजाइनर ब्लैक जैकेट पहना हुआ है। नीचे ब्लू पैंट्स और बूट्स डाले हुए हैं। फोटो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में एक बार फिर वह बहुत ही जिंदादिल किरदार करते नजर आ सकते हैं। 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: