सोनम कपूर और आनंन्द आहूजा ने अपने रिलेशनशिप को छुपाने की कोशिश की है और जब भी सोनम से इसके बारे में पूछा जाता है तो सोनम कहती है कि ऐसा कुछ नही है और हाल ही में तो उन्होंने अपनी टीम को डाट लगा दी कि ये सारी बातें तुम ही मीडिया को बताते हो!

लेकिन ऐसा नही है सोनम ने कुछ कई बार अपनी और आनद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और अभी अनिल कपूर की बर्थडे पार्टी में भी आनद मौजूद थे और अब एक बार फिर दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर आ रही है जिसमे दोनों बैग के साथ दिखाई दे रहे है।
इस फोटो में सोनम और आनंद के साथ टैटू आर्टिस्ट बलाज़ है जो कुछ बात कर रहे है और यह फोटो भी बलाज़ ने ही शेयर की है और दूसरी फोटो आनद ने शेयर की है जिसमे सोनम और आनंद के पैर और बैग दिख रहे है।
इस बात से तो यह ही लग रहा है कि सोनम और आनंद ने कही जाने का प्लान बनाया है लेकिन उनका यह प्लान सब को पता लग गया है, वैसे सोनम कपूर की इस साल रिलीज़ हुई फिल्म “नीरजा” को बहुत ही पसंद किया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था और 2016 की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है और अगले साल उनकी फिल्म “वेरे दी वेडिंग” है जिसमे उनके साथ करीना कपूर भी है।
0 comments: