बता दें कि मोदी जी हिंदू राष्ट्रवादी बयान पर हो हल्ला मचाने वाले लोगों को भारत के मुख्य न्यायधीश ने बड़ा झटका दिया है, जब उन्होंने कहा कि मैं भी हिंदू हूँ और मैं किसी से नहीं डरता।
[@ ]
बता दें कि भारत के प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहड़ ने सोमवार को कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कहा कि मैं भी हिन्दू हूं, लेकिन मैं किसी से नहीं डरता । ग़ौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब 10वीं बार गोहत्या पर रोक लगाने की गुहार करने वाले याचिकाकर्ता ने कहा कि हिन्दू अदालत में आने से डरते हैं, वह इन बातों में नहीं पडना नहीं चाहते ।
प्रधान न्यायाधीश ने उस याचिकाकर्ता बाल राम बाली से कहा कि अदालत आने में डरने की बात क्या है । आखिर किसी के पास तथ्य है तो उसे क्यों डरना चाहिए। उन्होंने याचिकाकर्ता से कहा कि आप दसवीं बार यह याचिका लेकर आए हैं, पहले ही आपकी तमाम याचिका खारिज हो चुकी है। इस याचिका में भी कुछ नया नहीं है
इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि 1996 में संविधान पीठ ने इस संबंध में गलत आदेश पारित किया था। उनका कहना था कि संविधान पीठ के फैसले में इस बात को गलत रिकॉर्ड किया गया है कि पूर्व में हिन्दू धर्म के लोग गाय और सूअर का मांस खाते थे ।
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
आपको बता दें कि एक बार मोदी जी ने कहा था कि वे हिंदू राष्ट्रवादी हैं और इस पर बहुत बवाल मचाया गया था । नीचे देखिए मोदी जी के उस बयान का स्क्रीन्शाट ।
क्या अब माननीय चीफ़ चस्टिस पर भी तथाकथित सेक्युलर लोग हंगामा करेंगे ??
[@ ]
[@
]
loading...
0 comments: