हाल में किए गए एक सर्वे में लोगों से जब पूछा गया कि संबंध और कॉफी दोनों में से किसे चुनेंगे तो ज्यादातर लोगों ने कॉफी को चुना।
ला मेरडीएन होटल ने चीन, भारत, यूनाइटेड अरब अमीरात और यूनाइटेड स्टेट्स में अपने गेस्ट्स से पूछा कि क्या वो अपनी सुबह की कॉफी छोड़ देंगे तो 53 फीसदी लोगों का कहना था सुबह के संबंध की तुलना में वे अमेरिकानो को प्राथमिकता देंगे। 78 फीसदी लोगों का कहना था कि अगर उन्हें नियमित रूप से कॉफी वाले पेय मिलते रहेंगे तो वे एक साल के लिए शराब, सोशल मीडिया या सेक्स से नाता तोड़ देंगे।
=>>
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है किसी स्टडी में लोगों ने संबंध के प्रति उदासीनता दिखाई है। इससे पहले भी अलग-अलग सर्वे में लोग ने संबंध के प्रति उदासिनता दिखा चुके है। नींद और सेल फोन को संबंध की अपेक्षा ज्यादा पसंद किया गया।
=>>
0 comments: