
आखिरकार पश्चिम बंगाल के जिहाद राज पर भारतीय कानून भारी पड़ा है
और कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी जिसे देश के लोग "दंगा दीदी" भी कहते है, उसे जोरदार लताड़ लगाई है
[@]
कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस की उस FIR पर रोक लगा दी है
जो दंगा दीदी के इशारे पर पुलिस ने जी न्यूज़ के संपादक और पश्चिम बंगाल में ज़ी न्यूज़ के एक महिला रिपोर्टर के खिलाफ लिखी थी
कोर्ट के इस आदेश के बाद अब इस FIR पर आगे कोई कारवाही नहीं होगी
बता दें की पश्चिम बंगाल में हज़ारो स्थानीय मुसलमानो और बांग्लादेशियों ने पिछले दिनों दंगा किया
दंगा मुख्यतः हावड़ा जिले के धूलागढ़ में हुआ
जिसकी रिपोर्टिंग सोशल मीडिया ने सबसे पहले की, और उसके बाद सुदर्शन तथा ज़ी न्यूज़ ने की
अपने दंगा राज की खबर देश में आने से ममाता बनर्जी बिलबिला गयी, बौखला गयी और उसने
ज़ी न्यूज़ को अपना टारगेट बनाया और सच दिखाने पर भी झूठी FIR करवा दी,
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
अब कोलकाता हाई कोर्ट ने दंगा दीदी को साफ़ कर दिया की, भले ही वो मुख्यमंत्री है पर न केवल भारत के अन्य
इलाकों में बल्कि पश्चिम बंगाल में भी राज कानून का ही चलता है
[@]
[@]
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: