दोस्तो आप लोग यह तो जानते ही है की इंडिया मे कितनी बेरोज़गारी है और बेरोज़गारी क्यू ना हो मुझे लगता है पूरे वर्ल्ड मे सिर्फ़ इंडिया ऐसे कंट्री है जहा पर लोग छोटा कम करने से पीछे हट जाते बोलते है “अरे मैने ग्रॅजुयेशन किया है मई यह कम नही करूँगा “दोस्तो हमारे बीच बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्होने बड़ी बड़ी डिग्री तो ले ली अब जॉब के लिए धक्के खा रहे है जब अची कंपनी मे जॉब नही मिलती तो फिर सोचते है यार गवर्नमेंट जॉब की तरी स्टार्ट कर देता हू वाहा तो जॉब मिल ही जाएगी.
जबकि आज के टाइम मे हर बंदा सिर्फ़ गवर्नमेंट जॉब की लिए सोच रहा है हर दूसरे पर्सन की सोच यही है की बस यार गवर्नमेंट जॉब मिल जाए .चलो छोड़ो अब कम की बात पर आते आज का हमारा टॉपिक यह है की इंडिया मे कम पैसे या कम इनवेस्टमेंट से बिज़्नेस कैसे स्टार्ट करे.
दोस्तो बहुत से लोग ऐसे होते है जो बिज़्नेस स्टार्ट करने की सोचते तो है पर पैसो की कमी के कारण बिज़्नेस स्टार्ट नही कर पाते वो यही सोचने मे बिज़ी हो जाते है की पैसे कहा से आएँगे ,लोन लेना पड़ेगा,अगर बिज़्नेस नही चला तो लोन की प्रीमियम कों देगा और भी बहुत कुछ.
यहा हम उन बिज़्नेस आइडियास के बारे मे डिसकस कारनेंगे को कम पैसो मे स्टार्ट कर सकते है तो चलिए देर किस बात की है ???
0 comments: