
इस्लाम में औरतों को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन का एक जरिया मात्र माना जाता है,और इस बात का जीता जागता उदहारण है तीन तलाक जैसे कानून जो शरियत में इस्लाम के द्वारा आते है| तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर विरोध जताया है| हलफनामे में केंद्र ने कहा था कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के साथ लैंगिग भेदभाव करता है| हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि पर्सनल लॉ के आधार पर किसी को संवैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता|
ट्रिपल तलाक महिलाओं के साथ लैंगिक भेदभाव है| महिलाओं की गरिमा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता| ऐसे में ये मौलवी लोग जो बात-बात पर फतवा जारी करने के ताक में बैठे दिखते हैं, अपनी औरतों, बहनों और बेटियों पर तरह-तरह की पाबंदियां लगाने से भी नहीं चूकते आज वो अपनी मस्ती के चक्कर में सबकुछ भूल गए, और भूले भी ऐसे मानो इनकी इस अश्लील हरकत पर किसी की नज़र नहीं जाएगी| अगले पेज पर मौजूद वीडियो में भी एक मौलवी साब का इसी तरह का एक कारनामा है|
जरा वीडियो में मौजूद मोलवी साहब के डांस पर गौर करिए| ये जनाब डांस करने या कहिये इस अश्लील डांस को करने में इतने मशरूफ़ हैं की ये डांस करने वाली लड़की के साथ हर हद पार किये जा रहे हैं| मौलवी साब का ये वीडियो देखकर आपको भी बड़ा झटका लग सकता है कि कैसे बात-बात पर लड़कियों के कपड़ो और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाने वाले ये जनाब सब कुछ भूलकर ये नंगा नाच किये जा रहे हैं और पास बैठे लोग तालियाँ बजाकर मानो उनका मनोबल बढ़ा रहे हो|
देखिये वीडियो -
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: