
बुल फाइट के जोखिम खेल के बारे में यूँ तो हम सभी बखूबी से जानते हैं| याद हो तो बॉलीवुड फिल्म ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा’ में भी इस मशहूर खेल का सीन फिल्माया गया था| ऐसे में आपने कई बार बुल फाइट के दौरान होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण हादसों के बारे में भी सुना ही होगा| खैर हम जो आपको आज बताने जा रहे हैं वो इस खेल से तो जुड़ा हुआ है लेकिन कुछ इस तरह से कि जिसे आप भी जानकर हैरान रह जायेंगे
दरअसल वीडियो भी एक ऐसी ही बुलफाइट का है| इस खेल के नियम के अनुसार महिला बार-बार उस बैल को गुस्सा दिला रही थी, लेकिन तभी एस बुल को लड़ाई के दौरान इतना गुस्सा आ जाता है कि वो पास खड़ी औरत को पहले तो अपनी सींग से मार कर नीचे गिरा देता है और फिर उसके साथ कर गुज़रता है कुछ ऐसा जो हमने आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा| हालाँकि यह वीडियो कहाँ का है यह तो अभी पता नहीं चल सका है|
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
वीडियो में देखिये गुस्से में तमतमाया यह बैल पहले तो लड़की को अपनी सींग से धक्का मार कर नीचे गिरा देता है और फिर कर गुज़रता है उसके साथ ऐसी शर्मनाक हरकत जिसे देखकर यक़ीनन आप भी अपनी आँखे बंद कर लेंगे| हालाँकि तुरंत कुछ लोग आकर लड़की को बैल के चंगुल से छुड़ा लेते हैं|
देखिये वीडियो:
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: