एक माँ और उसका उससे बच्चे से रिश्ता सिर्फ ख़ास ही नहीं बल्कि अनोखा भी होता है| कैसे बच्चे के बिना बोले माँ का सब समझ जाना, और उसका हल भी निकाल देना| कैसे बच्चे की हल्की सी भी तकलीफ का माँ का यूँ ही समझ जाना| यूँ तो हम सब इस बात से वाकिफ ही हैं कैसे एक माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार होती है लेकिन हाल ही ग़म से भरा हुआ और दिल को झजकोर देने वाला एक वीडियो कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के रायबरेली से सामने आया है जिसको देखकर कठोर से कठोर इंसान की आखों से भी आँसुओं की धारा बह निकलेगी|
वीडियो में कहानी है रायबरेली की एक ऐसी अभागी माँ की जो गरीबी और पेट की भूख से कुछ इस तरह लाचार हो चुकी है कि मजबूरी में अपने बच्चे जो कि महज कुछ महीनों का है उसे बेचने को मजबूर हो चुकी है| इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ़ है सोनिया गांधी और उनका परिवार सारे भारत की ग़रीबी दूर करने की बात करता है लेकिन ख़ुद के संसदीय क्षेत्र के लोगों की ही सुध नहीं लेता|
इस माँ का ये वीडियो आपको भी झकझोर कर रख देगा| आखिर कैसे कोई एक माँ को अपनी ममता बेचने पर मजबूर कर सकता है?
इस भावुक कर देने वाले वीडियो को एक युवक ने अपने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके बाद ये मामला लोगों की नज़र में आया है| हालाँकि आते-जाते लोगों ने रुक कर इस माँ को खाना-पानी तो दिया लेकिन..
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
देखिये वीडियो:
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: